City Post Live
NEWS 24x7

वाल्मीकि नगर में होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक, नवम्बर में हो सकता है बड़ा फैसला

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक बार फिर से राजधानी पटना (Patna) से बाहर कैबिनेट की बैठक की योजना बना रहे हैं. नीतीश कुमार अब पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर में कैबिनेट की बैठक करेंगे. संभावना है कि छठ महापर्व के बाद यानी नवंबर महीने में वाल्मीकि नगर में मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को इस संबंध में तैयारी करने को कहा है. सीएम की हरी झंडी के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय व जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है.

सीएम नीतीश कुमार के आदेश पर वाल्मीकि नगर में इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है. सीएम सचिवालय से इस संबंध में जिला प्रशासन को जानकारी दी गई है लिहाजा स्थानीय प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है. साथ ही वन पर्यावरण विभाग भी वाल्मीकि नगर में इस संबंध में अपनी तैयारियों में लग गया है. वन पर्यावरण एवं जयवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री नीरज कुमार बबलू के अनुसार वाल्मीकि नगर में कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित है.

गौरतलब है कि पूर्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर में दो बार कैबिनेट की बैठक कर चुके हैं. पहली दफा वर्ष 2009 में और दूसरी बार वर्ष 2017 में यहां मंत्रिपरिषद की मीटिंग की थी. सीएम नीतीश कुमार एनडीए 1 की सरकार में गांव और गंगा में भी कैबिनेट की बैठक करवा चुके हैं. उन्होंने 10 फरवरी, 2009 को अपनी विकास यात्रा के तीसरे चरण में बेगूसराय के बरबीघी गांव में कैबिनेट की बैठक की थी. इसके बाद 29 दिसंबर, 2009 को राजगीर में रत्नागिरी पर्वत के शीर्ष पर स्थापित विश्व शांति स्तूप के सभागृह में कैबिनेट की बैठक हुई थी. वहीं, गंगा नदी में कैबिनेट की बैठक 14 जनवरी, 2010 को फ्लोटिंग रेस्तरां पर हुई थी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.