सिटी पोस्ट लाइव: आज नीतीश कुमार द्वारा जदयू नेताओं की बैठक बुलाई थी जो अब खत्म हो गयी. आज की इस बैठक में केवल एक एजेंडा पर मुहर लगी. दरअसल, इस बैठक में बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 3-1 का संशोधन किया गया. राज्य में नगर विकास एवं आवास विभाग से जुड़े नगर पंचायत, नगर परिषद, नगर निकाय और नगर निगम के गठन को बिहार सरकार ने मंजूरी दे दी है.
वहीं अब जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और फिर राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. यह बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इसे लेकर जदयू के राज्यभर के नेता पटना स्थित कर्पूरी सभागार में जुटने भी लगे हैं. इस बैठक में पार्टी को चुनाव में उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं मिले के कारणों पर चर्चा की जाएगी. वहीं अन्य अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं. वहीं जदयू के 6 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने को लेकर भी चर्चाएं हो सकती है. बैठक में पार्टी के आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.
Comments are closed.