सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश कैबिनेट की आज होनेवाली ऑनलाइन कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है. बैठक में कुल एजेंडों पर मुहर लगी है. शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की इस अहम बैठक में कुल 11 एजेंडों पर मुहर लगी है. कोरोना संक्रमित सरकारी कर्मियों की मौत पर विशेष पारिवारिक पेंशन देने का एलान किया गया है. बिहार सरकार उन्हें विशेष पारिवारिक पेंशन देंगी.
नीतीश सरकार ने यह भी निर्णय लिया है की कोरोना संक्रमित सरकारी कर्मियों की मौत पर उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. कोविड रोकथाम अभियान में लगे कर्मियों को ये लाभ मिलेगा. इससे पहले बिहार में सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों को विशेष पारिवारिक पेंशन मिलता था. लेकिन अब सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी सरकारी कर्मियों को ये लाभ दिया जायेगा.गौरतलब है कि कोरोना के संक्रमण के बीच काम करना बड़ा ही जोखिम का काम है.बिहार पुलिस संघ ने भी अपने कर्मियों के लिए 50 लाख रूपये का कोरोना बिमा कराने की मांग की है.
Comments are closed.