सिटी पोस्ट लाइव :जनसँख्या नियंत्रण कानून पर पहले JDU के नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार से असमति जताई और फिर उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी खुलकर सामने आने लगे. अब तो बीजेपी नेत्री उप- मुख्यमंत्री रेनू देबी ने भी योगी आदित्यनाथ के मॉडल को बिहार में लागू करने की मांग कर दी है.गौरतलब है कि जनसँख्या नियंत्रण के लिए योगी सरकार के कानून को नीतीश कुमार ख़ारिज कर चुके हैं.इसके वावजूद उनकी पार्टी के नेताओं-सरकार के मंत्रियों के जनसँख्या कानून को बिहार में लागू करने की मांग चिंता बढ़ानेवाली है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) की सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Law) बनाने के लिए ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के इस फैसले का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि कोई राज्य कुछ करना चाहे, तो करे, इस पर मुझे कुछ नहीं कहना. मेरा मानना है कि अगर घर की महिला पढ़ी-लिखी होगी, तो जनसंख्या खुद नियंत्रित हो जायेगी. नीतीश ने उदाहण देते हुए कहा कि चीन में पहले एक, फिर दो बच्चों की बात, अब क्या हो रहा है. मेरा साफ मानना है कि महिलाएं अगर पढ़-लिख जायेंगी, तो अपने आप नियंत्रण हो जायेगा. मुझे लगता है कि 2040 तक बिहार में जनसंख्या पर नियंत्रण हो जायेगा.
जाहिर है नीतीश कुमार के इस बयान से साफ जाहिर हो रहा है कि जनसंख्या कानून को लेकर एनडीए के भीतर ही गहरे मतभेद हैं. हालांकि अब जदयू के भीतर भी इसको लेकर एकमत नहीं होने की बात सामने आ रही हैं तो बिहार में सहयोगी भाजपा (BJP) भी नीतीश की बातों से सहमत नहीं है.नीतीश सरकार में नंबर दो पर काबिज बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने सीएम नीतीश कुमार के इस बयान पर कि महिलाओं को शिक्षित किया जा रहा है, कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने इस पर कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को जागरूक करने की जरूरत है. डिप्टी सीएम ने कहा कि पुरुषों के अंदर जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए नसबंदी को लेकर भी काफी डर के स्थिति है. बिहार के कई जिलों में तो नसबंदी की धर्म मात्र एक प्रतिशत ही है.
रेणु देवी ने कहा कि अक्सर यह देखा गया है कि बेटे की चाहत में पति और ससुराल वाले महिला पर अधिक बच्चे पैदा करने का दबाव बनाते हैं जिसमें परिवार का आकार बड़ा होता है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए पुरुष और महिलाओं में भेदभाव समाप्त करने की जरूरत है. मोतिहारी में सोमवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने यूपी के योगी सरकार के लाये गये जनसंख्या नियंत्रण कानून को समर्थन दिया है. उपेन्द्र कुशवाहा ने योगी सरकार के उत्तर प्रदेश में लागू किये गए जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन करते हुए कहा कि समय के अनुसार बिहार में भी इसकी आवश्यकता बढ़ गयी है. क्योंकि जिस तरह से जनसंख्या बढ़ रही है उसका असर विकास पर ही दिखेगा. राज्य सरकार को भी परामर्श कर इस कानून को लागू करने की आवश्यकता है.