भारत सरकार के नीति आयोग ने आकांक्षा जिलों के उपायुक्तों से साथ किया विडियों संवाद
सिटी पोस्ट लाइव, साहिबगंज: नीति आयोग के सीईओ एवं सरकार के मुख्य सचिव डीके तिवारी के द्वारा समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में आकांक्षी जिलों के उपायुक्तों के साथ शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिए इन जिलों में भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की समिक्षा की गई । इस दौरान उपायुक्त वरूण रंजन ने साहिबगंज जिला में चल रहीं योजनाओं की प्रगति रिर्पोट से नीति आयोग को अवगत कराया । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार, बच्चों में सीखने की क्षमता,परीक्षा में छात्रों के परिणाम सुधार पर चर्चा की गई जैसे कई विषयों पर चर्चा की गई । अयोग की सीईओं ने आकांक्षी जिले के सभी विद्यालयों को परीक्षा में परिणाम में सुधार करने, तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने एवं विद्यालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने का निर्देश उपायुक्तों को दिया । इसके अलावा कुपोषण दर तथा कुपोषण दर में सुधार, शिशु स्वास्थ्य, शिशु मृत्यु दर, एवं कृषि से जुड़े अहम मुद्दों पर दिशा-निर्देश दिया गया । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपयुक्त के साथ उप-विकास आयुक्त मनोहर मरांडी,जिला योजना पदाधिकारी मिथलेश कुमार झा, जिला समाज कल्याण पदधिकारि अल्का हेम्ब्रम, जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की, चिकत्सा पदाधिकारी डि0एन0सिंह आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.