City Post Live
NEWS 24x7

एनआइटी- ट्रिपलआइटी नामांकन के नाम पर फर्जी वेबसाईट के जरिये हो रही है ठगी

एनआइटी, ट्रिपलआइटी तथा जीएफटीआइ में नामाकन के नाम पर किया जा रहा है फर्जीवाड़ा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट पटना: फर्जी वेबसाइट के माध्यम से एनआइटी के स्पेशल राउंड में नामाकन को लेकर फर्जी वेबसाईट के जरिये छात्रों को छले जाने का मामला सामने आया है.ईन फर्जी वेबसाईट द्वारा छात्रों से पैसा वसूला जा रहा है. एनआइटी, ट्रिपलआइटी तथा जीएफटीआइ में नामाकन के नाम पर फर्जीवाड़ा के बारे में यह खुलासा  स्पेशल राउंड को कंडक्ट कराने वाली एजेंसी ने किया है.

स्पेशल राउंड को कंडक्ट कराने वाली एजेंसी सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड ने के अनुसार छात्रों को धोखा दिया जा रहा है. मालवीय एनआइटी जयपुर की तरफ से छात्रों को स्पेशल राउंड में नामाकन लेने के लिए  सीसैब की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही रजिस्ट्रेशन, च्वाइस फिलिंग व पैसा जमा कराने की सलाह दी गई है.उनके अनुसार कुछ वेबसाइट बनाकर छात्रों से  फर्जी तरीके से राशि वसूल किया जा रहा है.ऐसे फर्जी वेबसाईट की पड़ताल की जा रही है.गौरतलब है कि अभी एनआइटी समेत अन्य तकनीकी संस्थानों में रिक्त सीटों के लिए स्पेशल राउंड चल रहा है. शुक्रवार को पहली सूची में रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका था. सूची शनिवार को जारी हो सकती है.

देश के 23 आइआइटी में इस साल छात्राओं की संख्या दोगुनी हो गई है. पिछले साल 995 छात्राओं ने दाखिला लिया था लेकिन  इस साल इनकी संख्या बढ़कर 1841 हो गई है.  आइआइटी पटना में भी छात्राओं की संख्या 14 फीसद हो गई है. इस बार बीटेक में आइआइटी पटना में कुल 36 छात्राओं ने नामाकन लिया है. एनआइटी पटना में इस बार बीटेक में 66 छात्राओं ने दाखिला लिया है जबकि कुल छात्रों की संख्या 500 से अधिक है. इससे छात्रों का भविष्य दावं पर लग सकता है.सही छात्रों की पहचान के लिए जांच की  तैयारी की जा रही है

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.