चरवाहा विद्यालय के शब्दकोश ने आपकी भाषाई उद्दंडता जाहिर की, उम्मीद है ज्ञानचक्षु खुले होंगे!
एक हत्याकांड में नीतीश कुमार के बरी होने के बाद नीरज कुमार ने तेजस्वी पर कसा तंज.
चरवाहा विद्यालय के शब्दकोश ने आपकी भाषाई उद्दंडता जाहिर की, उम्मीद है ज्ञानचक्षु खुले होंगे!
सिटी पोस्ट लाइव :नीतीश कुमार को सुप्रीम कोर्ट से 28 साल पुराने एक हत्या के मामले में सजामुक्त माने जाने के बाद बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है. नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए ट्वीट में लिखा- “यूं तो चरवाहा विद्यालय के शब्दकोश ने आपकी भाषाई उद्दंडता जाहिर कर ही दी है। उम्मीद है, ज्ञानचक्षु खुल गए होंगे”.
नीरज कुमार ने सीएम नीतीश को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी तेजस्वी पर निशाना साधते कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से जब पटना हाईकोर्ट के दोषमुक्ति का आदेश कायम रखा, शर्म न लगे तो लगे हाथ पिताश्री के संबोधन में सजायाफ्ता शब्द का भी समावेश कर ही लें.गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने बीते दिनों कहा था कि सीएम नीतीश देश के अकेले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन पर हत्या का मामला चल रहा है. इसी को लेकर नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है.
28 साल पुराने पंडारक में हुई एक हत्याकांड मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए आरोप मुक्त माना है. इससे पहले पटना हाईकोर्ट ने भी नीतीश कुमार को इस हत्या के मामले में आरोप मुक्त किया था. पटना हाईकोर्ट के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी गयी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के फैसले को सही मान लिया है.
Comments are closed.