City Post Live
NEWS 24x7

लोगों ने जलजमाव से मुक्ति के लिये NH31 किया जाम, जदयू प्रवक्ता संजय सिंह भी फंसे

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

लोगों ने जलजमाव से मुक्ति के लिये NH31 किया जाम, जदयू प्रवक्ता संजय सिंह भी फंसे 

सिटी पोस्ट लाइव : बाढ़ में अनुमण्डल अस्पताल चौक पर बाढ़ और बारिश पीड़ितों ने NH 31 को जाम कर दिया. पीड़ितों का आरोप है कि जलजमाव से उन्हें घोर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पीड़ितों द्वारा कई बार प्रशासन को सूचित करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद पीड़ितों का सब्र टूट गया और आज आखिरकार बाढ़ बारिश पीड़ित जनता सड़क पर उतर आई. इस दौरान जदयू प्रवक्ता संजय सिंह भी जाम में फँस गए, पीड़ितों ने उन्हें घेर लिया और ठोस कार्रवाई की माँग करने लगे. इसके बाद एसडीओ सुमित कुमार से बात कर ठोस कर्रवाई का आश्वासन मिलने पर ही भीड़ ने उन्हें निकलने दिया. ऐसा लग रहा है मानो ये बाढ़ और बारिश सरकार में बैठी भाजपा और जदयू के लिए सूबे में शामत बनकर आई है.

कई नेताओं को विभिन्न जिलों में विरोध का सामना करना पड़ रहा है. परंतु सरकार के लिये ये जरूर राहत की बात है कि ऐसे अवसर पर भी विपक्ष सकारात्मक राजनीति करने में नाकाम रहा. पप्पू यादव की सिर्फ पटना की राजनीतिक सेवा को छोड़कर बाकी जगहों पर कहीं कोई विपक्ष नजर नहीं आ रहा  है. बारिश और बाढ़ से उत्पन्न इस विकट समस्या में पीड़ितों की मदद के लिये या तो सरकारी तंत्र काम कर रहा है या सामाजिक कार्यकर्ता. जो नाकाफी साबित हो रहा है. ऊपर से रह रहकर बारिश का हो जाना जले पर नमक जैसा काम कर रहा है. जल्द ही स्थिति नियंत्रण में नहीं आई तो सूबे में महामारी फैलने का खतरा मंडराता दिखाई दे रहा है.

पटना ग्रामीण से रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.