सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिले के 16 अंचलों में नए अंचल अधिकारियों का पदस्थापन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा किया गया है। जिले के जिन अंचलों में नए सीओ का पदस्थापन किया गया है, उसमें मधेपुर, बाबूबरही, अंधराठाढ़ी, मधवापुर, झंझारपुर, राजनगर, लखनौर, घोघरडीहा, बेनीपट्टी, हरलाखी, बासोपट्टी, फुलपरास, लदनियां, खजौली, लौकही एवं खुटौना अंचल शामिल है। पश्चिम चंपारण के गोनहा अंचल के सीओ राजीव रंजन श्रीवास्तव को मधेपुर, नालंदा जिले के बिहारशरीफ अंचल कार्यालय की राजस्व अधिकारी विजया कुमारी को बाबूबरही, पूर्णिया जिले के बयासी अंचल के सीओ प्रवीण कुमार वत्स को अंधराठाढ़ी का सीओ बनाया गया। शिवहर जिले के तरियानी अंचन के सीओ राम कुमार पासवान को मधवापुर का सीओ, जहानाबाद जिले के रतनीफरीदपुर के राजस्व अधिकारी पुष्कल कुमार को झंझारपुर का सीओ, अरवल जिले के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी श्रीकांत कुमार सिन्हा को राजनगर का अंचल अधिकारी बनाया गया है।
जबकि गया जिले के गुरुआ अंचल के सीओ को लखनौर का सीओ, अरवल जिले के करपी सीओ कार्यालय की राजस्व अधिकारी पूनम मिश्रा को घोघरडीहा का सीओ, बांका जिले के शंभूगंज अंचल कार्यालय की राजस्व अधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता को बेनीपट्टी का सीओ, किशनगंज जिले के कोचाधामन सीओ कार्यालय के राजस्व अधिकारी सौरभ कुमार को हरलाखी का सीओ, सुपौल जिले के प्रतापगंज सीओ कार्यालय के राजस्व अधिकारी हर्ष हरि को बासोपट्टी का सीओ बनाया गया है।
वहीं किशनगंज जिले के सीओ कार्यालय पोठिया के राजस्व अधिकारी राज नारायण राजा को फुलपरास का सीओ, सुपौल जिले के मरौना सीओ कार्यालय के राजस्व अधिकारी निशीथ नंदन को लदनियां का सीओ, नालंदा जिले के एकंगरसराय सीओ कार्यालय के राजस्व अधिकारी मनीष कुमार को खजौली का सीओ, नवादा जिले के नारदीगंज के सीओ कुमार विमल प्रकाश को लौकही का सीओ तथा सुपौल जिले के सुपौल सदर के सीओ प्रभाष नारायण लाभ को खुटौना का अंचल अधिकारी बनाया गया है। वहीं नौतन, सीवान के सीओ रविन्द्र कुमार मिश्रा को मधुबनी बंदोबस्त कार्यालय का प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है।
मधुबनी से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.