100 वर्षों से भी अधिक पुराना कोइलवर रेलवे पुल बंद, नये ब्रिज पर शुरु हुआ परिचालन.
सिटी पोस्ट लाइव :आज से कोइलवर का सैकड़ों साल पुराना सड़क-सह रेक ब्रीज बंद हो गया. 100 वर्षों से भी अधिक दिनों तक सेवा करनेवाला यह ऐतिहासिक अंग्रेजी कल में निर्मित बिहार का यह किऊल पुल आज से इतिहास बन गया. आज दिनांक 10 मई, 2020 से यह पुराना किऊल ब्रिज बंद हो गया है और इसकी जगह नया किऊल ब्रिज चालू हो गया है.आज 10 मई को किउल-लखीसराय ब्रिज होकर स्टाफ स्पेशल ट्रेन पहलीबार गुजरी.
100 वर्षों से भी अधिक अवधि के दौरान इस पुल से अनगिनत यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों का परिचालन होता रहा है. पूर्वी भारत को पश्चिमी भारत से जोड़ने में अपना अहम योगदान पिछले 100 वर्षों से यह पूल निभाता रहा है. काफी पुराना ब्रिज हो जाने के कारण इसमें कई तकनीकी खामियां आ गई थीं. ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ने लगा था. संरक्षा के दृष्टिकोण से बड़ी मालगाड़ियों का परिचालन स्थगित कर दिया गया था.
अब इससे बड़ा न्य पूल बनकर तैयार हो गया है.उसके ऊपर परिचालन शुरू भी हो चूका है.लेकिन देखना ये बाकी है कि यह पूल कितना दिन चलेगा.अंग्रेजों द्वारा निर्मित इस पूल ने तो 100 साल बाद भी कभी धोखा नहीं दिया .अब देखना ये है कि भारत सरकार द्वारा निर्मित इस पूल की उम्र कितने साल की होती है.
Comments are closed.