सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में हाई कोर्ट की नई बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुकी है. बस अब इसका उद्घाटन होना बाकि रह गया है. बता दें 116 करोड़ की लागत से बने इस बिल्डिंग का शिलान्यास 4 फरवरी 2014 बसंत पंचमी किया गया था. लेकिन इसे बनने में बहुत ज्यादा समय लग गया. बता दें 27 फरवरी को नई बिल्डिंग का उद्घाटन देश के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे करेंगे.
इस कार्यक्रम में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल सहित हाईकोर्ट के सभी जज उपस्थित रहेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी भाग लेंगे. गौरतलब है कि इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य दो वर्ष में पूरा होना था. लेकिन निर्माण कंपनी के बीच में ही काम छोड़े जाने के कारण काम अटक गया. जिसके बाद इसे पूरा होने में लम्बा समय लग गया. शिलान्यास के वक्त सीएम नीतीश ने कहा था कि इस नए भवन के बनने के बाद कोर्ट के काम में और तेजी आयेगी साथ ही जजों की संख्या बढ़ेगी.
बताते चलें इस बिल्डिंग में बेसमेंट के अलाव जी प्लस थ्री बिल्डिंग है. नई बिल्डिंग में कोर्ट रूम, जजों के चैंबर के अलावा पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है. यानि कोर्ट में ज्यादा जगह मिलेगी और भीड़ से भी कोर्ट आने वाले लोगों को निजात मिलेगी
Comments are closed.