City Post Live
NEWS 24x7

18 दिसंबर को HAM के नये अध्यक्ष का होगा चुनाव, 15 से शुरू होगा नामांकन

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित जीतनराम मांझी अब अपनी पार्टी का कायाकल्प करने जा रहे हैं. पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी संगठन को विस्तार देने के साथ ही पार्टी को नये तेवर में लाने की कवायद में जुट गये हैं। पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक 13 दिसंबर को होगी। बैठक में पार्टी (HAM) का नये अध्यक्ष का निर्वाचन होगा।

इसके बाद सबसे पहले 15 दिसंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन किया जाएगा. नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी आदि की प्रक्रिया होगी. 18 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाएगा. दरअसल, ऐसा माना जाता रहा है कि हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) एक व्यक्ति की पार्टी है. इसी नजरिये को बदलने और पार्टी में लोकतंत्र की मौजूदगी का संदेश देने के लिये संगठन में चुनाव का निर्णय लिया गया है. इसकी शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से होगी.

बता दें कि हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा 7 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इसमें पार्टी को 4 सीटों पर जीत हासिल हुई है. चुनाव में मिली शानदार जीत से पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी कार्यकर्ताओं को अब नई जवाबदेही सौंपने की तैयारी में हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.