नीरज का अटैक-‘एकजुट है एनडीए, राजनीति की पाठशाला के नवोदित कलाकार हैं तेजस्वी’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार सरकार में सूचना जनसम्पर्क मंत्री और जेडीयू के कद्दावर नेता नीरज कुमार ने एक बार फिर दुहराया है कि एनडीए में कोई दरार नहीं है, बल्कि करार है और एनडीए एकजुट है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी के जो नेता नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देते हैं उसका कोई मतलब नहीं है और एनडीए की एकजुटता पर इन बयानों से कोई असर नहीं पड़ता। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व की ओर से कोई ऐसा बयान सामने नहीं आया है जिससे जेडीयू-बीजेपी की दोस्ती पर असर हो। नीरज कुमार ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जैसे लोग जेल एंट्री वाले लोग हैं।
ये लोग कोर्ट में हाजिरी लगाने वाले लोग हैं इनकी बातों को कोई तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए। तेजस्वी यादव सियासत के नवोदित कलाकार हैं। नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि राजनीति में तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार से मतभेद हो सकता है लेकिन उन्हें अपनी भाषा और पद का ख्याल रखना चाहिए। महागठबंधन में जाने के सवाल पर नीरज कुमार ने कहा कि राजनीतिक रूप से नन सीरियस लोगों के साथ कौन जाना चाहेगा। महागठबंधन डुबती नाव है।
Comments are closed.