एनडीए में आज खत्म हो जाएगी सीटों की खींचतान, शाह, नीतीश, पासवान मिलकर करेंगे एलान
सिटी पोस्ट लाइवः सीट शेयरिंग को लेकर लंबे वक्त से एनडीए में चली आ रही खींचतान आज खत्म हो जाएगी सीटों को लेकर बीजेपी और उसके सहयोगियों के बीच सहमति बन गयी है। सीट शेयरिंग को लेकर नाराज उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए से विदा लेकर महागठबंधन में चले गये हैं, नाराज रामविलास पासवान को भी बीजेपी ने मना लिया है और नीतीश कुमार के साथ बीजेपी पहले हीं यह साझा एलान कर चुकी है कि बीजेपी-जेडीयू आधी-आधी सीटों पर लड़़ेगी। आज यह तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी। आज दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, सीएम सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान की साझा प्रेस काॅन्फ्रेंस है जिसमें सीट शेयरिंग पर औपचारिक एलान हो जाएगा। सीट शेयरिंग को लेकर जो फार्मूला तय हुआ है उसकी जानकारी सिटी पोस्ट लाइव आपको पहले हीं दे चुका है।
राम विलास पासवान की हर मांग बीजेपी ने मांग ली है। और नहीं माने जाने वाली मांगों का बीजेपी ने वाजिब मुआवजा दिया है। मसलन लोक जनशक्ति पार्टी ने बीजेपी से 7 सीटें मांगी थी। सात सीटें देना संभव नहीं हुआ तो बिहार में लोजपा को 5 सीटें यूपी में लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष के लिए 1 लोकसभा की सीट और रामविलास पासवान को एक राज्यसभा की सीट दे दी है। आपको बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि बीजेपी और जेडीयू बिहार में बराबर लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.
आपको बता दें कि कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए ने लोकसभा की 31 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसमें से बीजेपी ने सिर्फ 30 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और उसे 22 पर जीत मिली थी. जबकि रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके अलावा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (त्स्ैच्) को 3 सीटों पर जीत मिली थी.
Comments are closed.