सिटी पोस्ट लाइव : इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना में सीएम आवास पर चल रही एनडीए की बैठक खत्म हो गयी है। इस बीच आज शाम चार बजे नीतीश कैबिनेट की आखिरी बैठक होगी। कैबिनेट की बैठक में विधानसभा भंग करने की सिफारिश की जाएगी। बैठक के बाद खुद नीतीश कुमार मे इसकी जानकारी दी है।
नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार सरकार की आखिरी कैबिनेट की बैठक आज शाम चार बजे होगी। वहीं नीतीश कुमार ने बताया कि एनडीए के विधायक दल की बैठक 15 नवंबर यानि दिवाली के अगले दिन होगी। इसी में एनडीए विधानमंडल दल का नेता चुना जाएगा और उसी वक्त आगे शपथ ग्रहण का कार्यक्रम तय होगा।
वहीं आज शाम होने वाली कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान सभा भंग करने का फैसला करेंगे और सभी सदस्य अपनी इस्तीफा राज्यपाल को सौंपेंगे।बिहार सरकार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार कैबिनेट की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। इसमें मंत्री परिषद के सदस्य शामिल होंगे।
Comments are closed.