City Post Live
NEWS 24x7

प्रियंका गांधी के महासचिव बनाए जाने को लेकर जारी है NDA नेताओं का हमला

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

प्रियंका गांधी के महासचिव बनाए जाने को लेकर जारी है NDA नेताओं का हमला

सिटी पोस्ट लाइव :  प्रियंका गांधी के कांग्रेस महासचिव बनने को लेकर बिहार की राजनीति भी गरमा गई है. उनके खिलाफ बिहार में NDA नेताओं की प्रतिक्रिया लगातार आ रही है.  बिहार सरकार में मंत्री व BJP नेता प्रमोद कुमार ने कहा है कि प्रियंका तो अभी बच्‍ची हैं. मोदी से मुकाबला करना है तो कांग्रेस सोनिया गांधी को मैदान में उतारे. इसके पहले बिहार के एक और मंत्री बिनोद नारायण झा ने प्रियंका गांधी को नवसिखुआ बताते हुए कह दिया था कि सुंदर चेहरे पर वोट नहीं मिलते.

बिहार की नीतीश सरकार में पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रियंका गांधी में कांग्रेस इंदिरा गांधी की छवि देख रही है. पहले सोनिया गांधी में भी इंदिरा की छवि देखी जाती थी. कांग्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना है तो वह सोनिया गांधी को मैदान में उतारे, क्योंकि उनकी उम्र मोदी से मिलती-जुलती है. मोदी के सामने प्रियंका तो छोटी सी बच्ची हैं.मंत्री प्रमोद कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा कि कभी राहुल गांधी में भी राजीव गांधी व फिरोज गांधी की छवि देखी जा रही थी, जिसका परिणाम जनता के सामने है.

भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष नित्‍यानंद राय ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी में भाई, बहन व मां हो, पूरा वंश हो, यही परंपरा चल रही है. प्रियंका गांधी का कांग्रेस का महासचिव बनाया जाना परिवारवाद व वंशवाद की इसी परंपरा काे दर्शाता है. अब राहुल गांधी को शादी कर इस परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए. नहीं तो कांग्रेस का अगला अध्‍यक्ष भला कौन होगा? केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह ने भी कांग्रेस में प्रियंका गांधी की एंट्री पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस देश में परिवार तंत्र की अगुआ है. पहले से ही पूरा खानदान कांग्रेस में खेल रहा है. अब रॉबर्ट वाड्रा और उनके बेटे बचे हैं. गांधी परिवार दूसरे नेताओं को कभी आगे बढ़ने नहीं दे सकता.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.