एनडीए-महागठबंधन के नेता 23 मई को ,जीत की खुशी में बांटेगे मनेर का विश्व प्रसिद्ध लड्डू
सिटी पोस्ट लाइव- राजधानी पटना से सटे मनेर के विश्व प्रसिद्ध लड्डू का बिहार की राजनीति में काफी महत्वपूर्ण भूमिका है। शुरुवात से ही चाहे देश का चुनाव हो,राज्य का चुनाव हो या फिर पंचायत स्तर का चुनाव हो| मनेर के लड्डू ने जीत की पहचान बनाई है और उसे अभी तक बरकार रखा है। आज भी चुनाव में जिस किसी की भी जीत होती है वो मनेर के लड्डू से ही मुंह मीठा कर जीत का जश्न मनाते है।
कल यानी 23 मई को भी देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला होना है। काउंटिंग के बाद ये पता चल जाएगा कि देश की सत्ता दोबारा एनडीए के हांथों में जाएगी या फिर देश को नया प्रधानमंत्री मिलेगा,लेकिन दोनों ही सूरतों में मनेर के विश्व प्रसिद्ध लड्डू की भरपूर बिक्री होना तय है। ये हम नही कह रहे बल्कि मनेर के मिठाई दुकानों में बन रहे हजारों हजार क्विंटल शुद्ध देसी घी के लड्डू बयां कर रहे है। ये मिठाई दुकान वाले अपनी तरफ से तैयारी नही कर रहे बल्कि इन्हें एनडीए और राजद खेमों की तरफ से लड्डू बनाने का ऑर्डर मिला हैं । ग्रामीण इलाके के एनडीए और राजद की तरफ से कल की जीत की तैयारी अभी से जुट गए है।
जीत का जश्न मनाने के लिए दोनों खेमो ने मनेर के लगभग सभी दुकानों में लड्डू बनाने का ऑर्डर दे रखा है। जीत के जश्न में कोई कमी न हो इसलिए दोनों तरफ से हजारों हजार क्विंटल लड्डू बनाने का ऑर्डर दिया गया है। जहां एक तरफ भाजपा और जदयू एक्जिट पोल को आधार मानकर लगभग अपनी जीत पक्की मान रहे है और कह रहे है कि इस बार दोबारा सरकार बनाने की खुशी में हजारों क्विंटल लड्डू से सभी का मुंह मीठा करवा कर जीत का जश्न धूमधाम से मनाया जाएगा और राजद के ऑर्डर दिया हुआ लड्डू सिर्फ दुकान की शोभा बढ़ाएगा। वही राजद खेमा कह रहा है कि जीत महागठंबधन की ही होगी क्योंकि एक्जिट पोल झूठ का पुलिंदा है और रिजल्ट काउंटिंग के बाद पता चलेगा जो महागठंबधन के पक्ष में होगा इसलिए लड्डू तो महागठबंधन ही बंटेगा।
इधर दुकानदारों की माने तो काफी मात्रा में लड्डू का ऑर्डर मिला है| लिहाजा बाहर से कारीगर मंगाकर ऑर्डर पूरा कर रहे है ताकि कल ऑर्डर पूरा किया जा सके। काफी मात्रा में ऑर्डर मिलने से दुकानदारों की पौ बारह है। बहरहाल जीत किसी की भी हो जीत के जश्न में अभी से ही दोनों खेमो में तैयारी शुरू है यहां तक कि स्वादिष्ट लड्डू को लेकर भी दोनों खेमो में राजनीति भी शुरू है। कौन जीतेगा ये तो कल पता चलेगा पर ये निश्चित है कि कल रिजल्ट आने के बाद ग्रामीण इलाकों के लोगों का मुँह मीठा होना तय है।
मनेर से निशांत कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.