City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में डेंगू का बढ़ा खतरा, अब तक 300 से ज्यादा मरीज अस्पतालों में भर्ती

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार में डेंगू का बढ़ा खतरा, अब तक 300 से ज्यादा मरीज अस्पतालों में भर्ती

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में डेंगू का कहर लगातार जारी है. पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में अबतक 310 से ज्यादा मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. पीएमसीएच में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अस्पताल में 20 से ज्यादा डेंगू के मरीज भर्ती हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इमरजेंसी वार्ड में 16 अतिरिक्त बेड लगाए गए हैं. अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि डेंगू से निपटने के लिए अस्पताल प्रबंधन तैयार है. पटना समेत अन्य जिलों में भी डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इससे पहले पटना समेत पुरे बिहार में अबतक  डेंगू से तीन चिकित्सकों की मौत हो चुकी है.

पटना के अलावा सीवान, लखीसराय, सारण और औरंगाबाद जिलों में भी डेंगू का कहर जारी है. पीएमसीएच के अलावा डेंगू के मरीज पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्‍थान (आइजीआइएमएस) में भी भर्ती किए गए हैं. मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है. दोनों अस्पतालों के डॉक्टर्स मरीजों की जांच और इलाज करने के अलावा लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील कर रहे हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा त्योहार के सीजन में बाहर से आने वाले लोगों की वजह से भी है.लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि तीन सरकारी कर्मचारियों (डॉक्टर्स ) की मौत के वावजूद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ये मानने को तैयार नहीं हैं कि अलामिंग सिचुएशन है. मंत्री तो ये भी मानने को तैयार नहीं कि उंके तीन डॉक्टर्स की मौत की वजह डेंगू है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.