चुनाव के दौरान गुमला के बिशुनपुर प्रखंड में नक्सलियों ने पुल को उड़ाया
सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण के 13 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान किया जा रहा है. लातेहार, गढ़वा, पलामू, गुमला, लोहरदगा और चतरा, ये सभी जिले नक्सली प्रभावित इलाके माने जाते हैं. हालांकि अबतक किसी भी इलाके से जानमाल की छति तो नहीं लेकन नकस्लियों ने बड़ा हमला जरुर किया है. गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड में नक्सली हमला हुआ है. झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान यहां घाघरा से कठठोकवा जाने वाले पुल को नक्सलियों ने बम से उड़ा दिया है. माना जा रहा कि लोगों में भय बनाने के मकसद से नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि इस हमले की अधिकारिक जिम्मेदारी अब तक किसी ने नहीं ली है.
अपर पुलिस महानिदेशक एवं झारखंड चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के नोडल अधिकारी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि हताश नक्सलियों ने मतदाताओं में भय पैदा करने के लिए बिशुनपुर के बानालाट और वीरानपुर के बीच जंगल में एक पुलिया के निकट यह विस्फोट किया. हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है. मीणा ने बताया कि सभी 13 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. जाहिर है कि सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस पुख्ता इंतजाम कर चुकी है. ताकि मतदाताओं को किसी तरह की कोई समस्या पैदा न हो.
Comments are closed.