City Post Live
NEWS 24x7

कंस्टीटूशन क्लब में आयुर्वेद से  कायाकल्प पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

कंस्टीटूशन क्लब में आयुर्वेद से  कायाकल्प पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

सिटी पोस्ट लाइवः नई दिल्ली/सोशल एंपावरमेंट विलेजर्स एसोसिएशन (सेवा) द्वारा राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड आयुष मंत्रालय के सहयोग से कंस्टीटूशन क्लब में आयुर्वेद से  कायाकल्प पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के अध्यक्ष वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा ने कहा कि आहार-विहार दिनचर्या रितु चर्या का ध्यान रखकर स्वस्थ रहा जा सकता है । इस अवसर पर राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. (प्रो.) तनुजा मनोज नेसरी ने  विस्तार से पौधों के लाभ से लोगों को अवगत कराया उन्होंने कहा कि गिलोय प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और बीमारी से बचाता है।  वरिष्ठ लेखक हरीश वर्णवाल  ने कहा कि योग आयुर्वेद में शक्ति है  वह हमें निरोग रखता है।  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉ. (प्रो.) महेश व्यास ने कहा कि स्वास्थ्य की रक्षा तभी  संभव है जब हम आयुर्वेद की शरण में जाते हैं ।

त्रिपुरा से आए हुए विधायक आशीष दास ने कहा कि पूर्वोत्तर में औषधि प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है जरूरत है उसकी खोज शोध एवं उसे उत्पाद और विस्तार कर किसानों की आय दोगुनी और युवाओं को रोजगार के अवसर चार करने की । इस अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पीजी के छात्र-छात्राओं ने अपने शोध की प्रस्तुति किया।

इस अवसर पर सेवा के सचिव राकेश कुमार ने कहा कि घर में बगीचे में अश्वगंधा, ब्राह्मी, शंखपुष्पी गिलोय ,सहजन  और बहेड़ा   आदि पौधे लगाकर स्वस्थ रहा जा सकता है।  इस अवसर पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉ.वी. के.तिवारी,विष्णु मित्तल,डॉ.पीयूष रंजन मिश्रा,वी.के. मिश्रा, जय कान्त वत्स,अशोक राय,सुनील सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

एनसीआर से अरविंद द्विवेदी की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.