प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मना रहें हैं आज 68वां जन्मदिन,सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई
सिटी पोस्ट लाइव : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम मोदी इस बार जन्मदिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मनाएंगे. मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर काशी विश्वनाथ में दर्शन करेंगे और इसके बाद स्कूली बच्चों के साथ अपने जीवन पर बनी फिल्म ‘चलो जीते हैं’ भी देखेंगे. इस मौके पर बिहार और झारखंड के मुख्यमंत्री सहित अनेक नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर पीएम को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि – “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु होने की कामना करता हूं.” वहीँ बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आज केक काट कर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया. इस मौके पर पटना स्थित भंवर तालाब पर स्वास्थ्य कैंप का शुभारंभ भी किया गया. वहीँ झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने शुभकमाना संदेश में लिखा, ‘राज्य की सवा तीन करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप दीर्घायु हों और ऐसे ही देश की सेवा करते रहें, यही हर भारतवासी की कामना है.”
गुजरात के गांधीनगर से दिल्ली तक का नरेन्द्र मोदी का सफर आसान नहीं रहा है. इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की साथ ही तकनीक का भी सही इस्तेमाल किया. हालांकि ‘दंगों के दाग’ ने लोकसभा चुनाव में भी उनका पीछा नहीं छोड़ा, लेकिन मोदी ने न तो दंगों की चर्चा की न ही जाति और सांप्रदायिकता की. उन्होंने विकास को अपने प्रचार का सबसे बड़ा ‘हथियार’ बनाया, लोगों की समस्याओं को समझा और उनकी चर्चा की. और विरोधियों के लाख हमलों और आरोपों के बावजूद उन्होंने विजयश्री का वरण किया.
यह भी पढ़ें – बुराड़ी हत्याकांड में नया खुलासा,भाटिया परिवार के 11 सदस्यों ने नहीं की थी खुदखुशी
Comments are closed.