नालंदा खुला विश्वविद्यालय का 13 वां दीक्षांत समारोह आज, बेटियों का दिखेगा जलवा
बेटियों ने लहराया अपनी योग्यता का परचम, 28 में से 22 गोल्ड मेडल आज बेटियों को मिलेगा
सिटी पोस्ट लाइव : आज नालंदा खुला विश्वविद्यालय के 13वें दीक्षांत समारोह का आयोजन हो रहा है. सबसे ख़ास बात ये है कि आज इस समारोह में बेटियों का जलवा दिखेगा. विश्वविद्यालय के 28 गोल्ड मेडलिस्ट की सूची में 22 बेटियों का नाम शामिल है. बेटियों को घर की दलहीज से निकलने का मौका मिलने पर कैसे लड़कों से बहुत आगे निकल सकती हैं, इसका एक नजारा आज इस समारोह में दिखेगा.
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एसपी सिंह के अनुसार समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है. समारोह दो बजे से शुरू हो जाएगा. टॉपरों को कुलाधिपति लालजी टंडन और शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा सम्मानित करेंगे. समारोह में अतिथियों का स्वागत कुलपति प्रो. आरके सिन्हा करेंगे.आगामी योजाओं के बारे में लोगों को अवगत कराएंगे. इसके पहले समारोह में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को दस बजे दिन से अंग वस्त्र और पगड़ी का वितरण किया जाएगा. इसे छात्र-छात्राएं अपने घर ले जा सकेंगे.
परीक्षार्थियों से एक हजार रुपये दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए लिया गया है. समारोह गांधी मैदान के बाबू सभागार में होना है. इसमें दो हजार परीक्षार्थियों ने समारोह में शामिल होने के लिए आवेदन दिया है. इस मौके पर इस सत्र के कुल 15 हजार परीक्षार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी.हर उस माँ-बाप के लिए आज का दिन गर्वान्वित होने का है जिनकी बेटियां हैं. आज हमारी बेटियां ये साबित करने में कामयाब रही हैं कि वो लड़कों से ज्यादा योग्य, ज्यादा अनुशासित और कुल-खनदान का मान-सम्मान बढ़ने वाली हैं.
Comments are closed.