नागमणि पर बोले प्रशांत किशोर-‘नीतीश-नागमणि के बीच नजदीकियों की जानकारी मुझे नहीं’
सिटी पोस्ट लाइवः रालोसपा के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागमणि को लेकर जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने बेहद अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि नागमणि चाहे पार्टी से निकाले गये हों या फिर उन्होंने पार्टी छोड़ी हों लेकिन यह उनका निर्णय होगा कि वे आगे किस दल में जाना चाहते हैं। वे जदयू में आना चाहते हैं या नहीं आना चाहते हैं लेकिन आना चाहते हैं तो फैसला जदयू करेगी उसका शीर्ष नेतृत्व करेगा की जेडीयू में नागमणि को शामिल कराना है या नहीं। आपको बता दें कि नागमणि को नीतीश कुमार की तारीफ करने के बाद पार्टी से निकाल दिया गया था।
उन्होंने नीतीश कुमार के पहले पांच वर्षाें के कार्यकाल की तारीफ में कहा था कि उनके शासन का शुरूआती 5 साल बहुत बेहतर था तब बिहार के विकास की गाड़ी पटरी पर आ गयी थी। नागमणि के इस बयान के बाद रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा बेहद नाराज हुए थे और उन्हें कारण बताओ नोटिस थमा दिया गया था और अंततः उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था। पार्टी से विदा होने के बाद नागमणि ने उपेन्द्र कुशवाहा पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया था और उन्हें नौटंकीबाज कहा था। प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और नागमणि के बीच नजदीकियों को लेकर कहा कि कम से कम दो सालों के अंदर उन्हें नहीं पता कि नीतीश कुमार और नागमणि के बीच नजदीकियां रही है।
Comments are closed.