City Post Live
NEWS 24x7

मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड : CBI ने किया 5 लड़कियों की मौत का खुलासा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड : CBI ने किया 5 लड़कियों की मौत का खुलासा

सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेप कांड मामले की जांच कर रही CBI ने एक बड़ा खुलासा किया है. रविवार को CBI की टीम जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित एसकेएमसीएच पहुंची.यहाँ खुलासा हुआ कि एसकेएमसीएच में बालिका गृह की 5  मृत लड़कियों का पोस्टमॉर्टम कराया गया था. जिनमें 2013 में दो ,  2015 में दो  और 2017 में एक लड़की का पोस्टमार्टम कराया गया था. सीबीआई ने यह सनसनीखेज खुलासा एसकेएमसीएच के रजिस्टर के जरिये किया है. सभी लड़कियां मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में ही रहती थी.

सीबीआई यह मालूम करने में जुटी है कि पोस्टमार्टम के बाद बॉडी को किसे सौपा गया था. यह मामला कहीं पर दर्ज भी हुआ था की नहीं.  मीडिया के हवाले से खबर यह आ रही है कि सीबीआई ने एसकेएमसीएच के चार डॉक्टरों से अलग- अलग पूछताछ किया है.खबर यह भी है कि सीबीआई एसकेएमसीएच  के सभी चिकित्सकों की सूचि तैयार कर रही  है. इसके बाद सभी से पूछताछ भी किया जा सकता है. सीबीआई को यह भी शक है कि इस बड़े खेल में डॉक्टरों का भी हाथ हो सकता है. जिसमें सफेदपोश के साथ साथ पुलिस अधिकारी और डॉक्टर की भी संलिप्तता हो सकती है. आपको बता दें कि इस केश में सीबीआई पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है कि मुजाफरपुर के बालिका गृह में 34 से ज्यादा लड़कियों के साथ रेप होने के बाद मामले की जांच सीबीआई कर रही है. इस मामले मॉनिटरिंग खुद सुप्रीम कोर्ट कर रहा है. प्रवर्त्तन निदेशालय ने अलग से एक मामला दर्ज कर रखा है. उधर ब्रजेश ठाकुर  पटियाला जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. अब देखना ये है कि CBI जांच में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा की क्या भूमिका उजागर होती है.

यह भी पढ़ें – “आने वाले दिनों में नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी जेल में होंगे”-तेजस्वी यादव

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.