मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड :मेडिकल बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट,कहा-“ब्रजेश ठाकुर स्वस्थ है”
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड :मेडिकल बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को सौपी रिपोर्ट कहा,ब्रजेश ठाकुर स्वस्थ है
सिटी पोस्ट लाईव – मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बैठाई गई मेडिकल टीम ने सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौप दी है. कुछ दिनों पहले इस कांड के मुख्य आरोपी ने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर डॉक्टरों की एक मेडिकल टीम गठित की गई थी. अब उसकी रिपोर्ट भी मेडिकल टीम ने दे दी है. रिपोर्ट में यह साफ़ कहा गया है कि -“आरोपी ब्रजेश ठाकुर पुरी तरह से स्वस्थ है. उसे कोई दिक्कत नहीं है.”
इसके साथ ही उसने कोर्ट में पटियाला जेल में यातनाएं देने का भी आरोप लगाया था. जिस पर मेडिकल टीम ने बताया कि -“उसके शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं.” वह पुरी तरह से स्वस्थ है. बता दें इस मामले में ब्रजेश ठाकुर के बच्चों ने भी सुप्रीम कोर्ट को चिट्ठी लिखकर गुहार लगाई थी कि -“उनके पापा की स्थिति ठीक नहीं है और पटियाला जेल में उनपर पर अत्याचार किया जा रहा है.” पत्र में लिखा है कि ब्रजेश ठाकुर को शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया गया है. इसी चिट्ठी को पढ़कर सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल एग्जामिनेशन का आदेश दिया था.
बता दें कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में लगभग 40 बच्चियों के साथ रेप एवं उन पर यातना देने की खबर से बिहार ही नहीं बल्कि पुरे भारत में सनसनी फ़ैल गई थी.एक तरफ जहां इस कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को गिरफ्तार करने में प्रशासन को चने-चबाने पड़े थें वहीं इस मसले पर नीतीश सरकार की काफी किरकिरी हुई थी. यह मामला प्रकाश में तब आया था जब जब टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस (टीआईएसएस) ने बिहार के सामाजिक कल्याण विभाग को एक आडिट रिपोर्ट सौंपी थी.इस रिपोर्ट में सारी बातों का जिक्र किया गया था.जिसमे यह बताया गया था कि नाबालिक लड़कियों के साथ रोज शारीरिक एवं मानसिक यातनाएं दी जा रही है.उन्हें नशा का इंजेक्शन दिया जाता है . रिपोर्ट में यह भी उजागर किया गया था कि संचालक ब्रजेश ठाकुर के बड़े –बड़े राजनेताओं से भी संबंध ह,जिन्हें ब्रजेश ठाकुर इन बच्चियों को हवास का शिकार बनाने के लिए देता है. इस मामले में विपक्ष के हमलावर होने के बाद सीबीआई जांच के लिए बिहार सरकार दबाब में आई थी.
Comments are closed.