City Post Live
NEWS 24x7

मुकेश सहनी की नसीहत-‘झारखंड से सीखें तेजस्वी, सहयोगियों को साथ लेकर चलना जरूरी’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मुकेश सहनी की नसीहत-‘झारखंड से सीखें तेजस्वी, सहयोगियों को साथ लेकर चलना जरूरी’

सिटी पोस्ट लाइवः झारखंड में  महागठबंधन की सरकार बनी है। पहले से यह कयास लगाये जा रहे थे कि झारखंड के चुनाव परिणाम का बिहार की राजनीति पर भी असर होगा और अब असर दिख भी रहा है। महागठबंधन के सहयोगी और वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को झारखंड के चुनाव परिणामों से सीख लेने की नसीहत दी है। सिटी पोस्ट लाइव के एटिडर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन एकजुट था इसलिए जीत मिली जबकि बीजेपी अपने सहयोगियों को साथ लेकर नहीं चल पायी इसलिए उसकी हार हुई। झारखंड मंे महागठबंधन की जीत से हम सबका मनोबल उंचा हुआ है।

मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन में काॅर्डिनेशन कमिटी पर भी काम चल रहा है 14 जनवरी के बाद महागठबंधन में काॅर्डिनेशन कमिटी बन जाएगी। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में नये सहयोगियों को भी लाने की कोशिश होगी। इसके बाद हीं सीटों की संख्या पर बात होगी। हम अपनी ताकत दिखा चुके हैं। गांधी मैदान में हमने रैली की तो भारी तादाद में लोग जुटे। उपुचनाव में भी हमने अपनी ताकत दिखाने के लिए उम्मीदवार उतारा था और हमने दिखाया कि एक विधानसभा क्षेत्र में हमारे 25 हजार वोट हैं। तेजस्वी यादव से ‘मांझी’ से नाराजगी के सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन में नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है। जीतन राम मांझी बिहार के सीएम रहे हैं और तेजस्वी जब भी मांझी से बात करते हैं तो एक वरिष्ठ नेता की तरह इज्जत देते हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.