City Post Live
NEWS 24x7

मुकेश सहनी हुए कोरोना पॉजिटिव, पीएम मोदी ने की इसकी पुष्टि

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान अब तक कई दिग्गज नेताओं को कोरोना ने अपने चपेट में ले लिया है. आज राज्य के 16 जिलों में विधानसभा के मतदान की प्रक्रिया जारी है. इसी बीच पीएम मोदी बिहार में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. दरभंगा में अपनी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इस बात की पुष्टि की है कि मुकेश सहनी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

खबर की माने तो बुधवार को खुद मुकेश सहनी ने भी पीएम मोदी की रैली के पहले फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी थी और लोगों से अपील भी किया था कि कुछ दिनों में जितने भी लोग उनके संपर्क में आये हैं वे सभी अपनी कोरोना जांच करवा ले. अंत में  मुकेश सहनी ने लिखा, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपकी दुआओं से मैं शीघ्र स्वस्थ हो जाऊंगा.

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई नेता प्रचार-प्रसार में सक्रिय रहे हैं और लोगों से मिले हैं. इससे पहले भी हाल ही में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूडी, बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.