City Post Live
NEWS 24x7

मुकेश आर शाह बने पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार सहित विपक्षी नेता मौजूद रहे

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मुकेश आर शाह बने पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

सिटी पोस्ट लाइव : पटना हाईकोर्ट के 41वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस मुकेश आर शाह ने पदभार संभाल लिया है. उन्हें राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई. राजभवन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जस्टिस शाह को शपथ दिलवाई. इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, राबड़ी देवी समेत नीतीश कैबिनेट के कई मंत्री मौजूद थे. बता दें एम आर शाह ने 16 मई 1958 को वकालत की डिग्री लेकर गुजरात हाईकोर्ट में 1982 में प्रैक्टिस शुरू की. वो केंद्र सहित सीबीआई के वकील के रूप में काम करते हुए 7 मार्च 2004 को गुजरात हाईकोर्ट में एडिशनल जज बहाल हुए. वो 15 मई 2020 को अपने पद से सेवानिवृत्त होंगे.

वही पटना हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद पर नियुक्त हुए. दो दिन पहले पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन को विदाई दी गई. उनके सम्मान में यह विदाई समारोह अधिवक्ता संघों की तरफ से आयोजित किया गया. समारोह में उन्हें वकीलों की तरफ से स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया. दो साल रहे चीफ जस्टिस न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन दो साल तक पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे. मुख्य न्यायाधीश मेनन ने कहा कि  उन्हें पटना हमेशा  याद आता रहेगा.जो सम्मान यहं मिला है, उसे वो कभी भुला नहीं पायेगें.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.