देर से टूटी प्रभारी मंत्री श्याम रजक की नींद, चमकी पीड़ित बच्चों की सुध लेने आज पहुंचे मुजफ्फरपुर
सिटी पोस्ट लाइवः चमकी बुखार मासूमों पर कहर बनकर टूटा है। कई मासूम बच्चों की मौत हुई और कई अब भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। सियासत की संवेदना भी सवालों के घेरे में है। सरकार की नींद भी देर से टूटी है। मुजफ्फरपुर के प्रभारी मंत्री श्याम रजक भी आज एसकेएमसीएच पहुंचे थे। सीएम नीतीश कुमार ने जिलों के लिए प्रभारी मंत्री इसलिए बनाया था कि उस विशेष जिले पर खास ध्यान रखा जाए. सूबे के उद्योग मंत्री श्याम रजक को मुजफ्फरपुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया.
मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर जारी है, ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक करीब 120 बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन अब जाकर जिले के प्रभारी मंत्री श्याम रजक की नींद टूटी है.मुजफ्फरपुर में जानलेवा चमकी बुखार का कहर जारी है. करीब 120 बच्चे अभी तक अपनी जान गंवा चुके हैं. दिल्ली से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन मुजफ्फरपुर पहुंचकर बच्चों का हाल चाल जानकर दिल्ली लौट चुके हैं.
पक्ष हो या फिर विपक्षी पार्टियों के नेताओं के दौरे का सिलसिला जारी है.जिले के प्रभारी मंत्री श्याम रजक इतने दिनों बाद आज मुजफ्फरपुर पहुंचे और एसकेएमसीएच अस्पताल के आईसीयू पहुंचकर बच्चों का हाल जाना. बच्चों के हाल जानने के दौरान श्याम रजक ने डॉक्टरों से बच्चों की इलाज की जानकारी ली. इस दौरान डॉक्टरों ने श्याम रजक को बताया कि जो बच्चे समय रहते इलाज के लिए अस्पताल पहुंच जाते हैं, उनकी हालत में सुधार हो जाता है.
Comments are closed.