बीजेपी छोड़ने के बाद सांसद का हमला-‘संविधान नहीं आरएसएस चला रहा देश’
सिटी पोस्ट लाइवः 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले न सिर्फ बीजेपी के सहयोगी बल्कि खुद बीजेपी के नेता भी छिटक रहे हैं। एनडीए और बीजेपी का दामन छोड़ने वाले बीजेपी के सहयोगी और बीजेपी नेता बीजेपी पर हमला बोलकर उसकी मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। इस फेहरिस्त में नया नाम है सांसद रमाबाई फुले का। बीजेपी छोड़ने के बाद सांसद रमाबाई फुले ने कहा कि देश संविधान से नहीं बल्कि आरएसएस अपने इशारों पर चला रही है। कल यूपी में रमाबाई अम्बेडकर रैली स्थल में एक जनसभा कर सावित्री बाई फूले भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब वह बीजेपी में थी तो उन्हें लोक सभा के अन्दर अपने मन की बात बोलने नहीं दी जाती थी। फूले ने कहा कि आरक्षण समाप्त करने की बात हो रही है।
दिल्ली के जंतर-मंतर पर संविधान की प्रतियों को जलाया गया। हम अपना हक मांगेंगे नहीं बल्कि छीन लेंगे।फूले ने कहा कि पिछले कई सालों से वह भारतीय संविधान और आरक्षण बचाने के लिए सामाजिक आन्दोलन चला रही हैं जिससे समाज के पिछड़े वर्ग, दलित वर्ग एवं अल्पसंख्यक समाज को सामाजिक न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि वह कई सालों से संविधान में दिए गए आरक्षण को सम्पूर्ण रूप से लागू करने की मांग करती आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को चैकीदार नहीं बल्कि साझेदार कहा।बताते चले कि सावित्री बाई फुले ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था।
Comments are closed.