City Post Live
NEWS 24x7

सांसद अरुण कुमार ने कहा- पुलिस पी रही है शराब, कैसे कंट्रोल होगा क्राइम

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सांसद अरुण कुमार ने कहा- पुलिस पी रही है शराब, कैसे कंट्रोल होगा क्राइम

सिटी पोस्ट लाइव : रालोसपा से अलग होकर अपनी पार्टी बना चुके सांसद अरुण कुमार  आज पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहानाबाद सांसद अरुण कुमार ने नीतीश सरकार के खिलाफ खूब बोले. अरुण कुमार ने कहा कि बिहार में कितनी भी हत्या हो, लेकिन नीतीश कुमार तो सुशासन बाबू ही जाने जाएंगे. अखबार ने उनको सुशासन बाबू ही स्थापित किया है. बिहार में एके-47 से हत्या हो रही है, और कहने को बिहार में सुशासन है. अब सुशासन की परिभाषा बदलनी होगी. सीएम नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है, तो सीएम पद से इस्तीफा दे दें.

उन्होंने आगे कहा कि बिहार के लोग भगवान भरोसे जी रहे हैं. सुशासन सिर्फ अखबारों के जरिए बचाया जा रहा है. मैं सरकार कुकृत्य को उजागर करता हूं, इसलिए मेरे ही इलाके में कातिलाना हमला हुआ. 12 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. नीतीश के गुंडे हमला करते हैं और पुलिस सामने खड़ी रहती है. दो दर्जन पुलिस खड़ी थी और हमला करने वाले को प्रोटेक्ट कर रही थी. बिहार के गांवों में पीने का पानी नहीं मिल रहा है लेकिन सीएम नीतीश सात निश्चय में फंसे हुए हैं.

उन्होंने शराबबंदी पर हमलाबोलते हुए  कहा कि बालू और दारू ने बिहार को बर्बाद कर दिया. पुलिस दारू में लगी है. बिहार में क्राइम कैसे रुकेगा जब पुलिस को दारू से अच्छी कमाई है. दारु पीना है कि नहीं पीना है, इसकी समझ शिक्षा से होना है, न कि पुलिस के डंडे से. अरुण कुमार ने पीएम मोदी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का मैं बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. उन पर भष्टाचार का सवाल खड़ा नहीं किया जा सकता है. बिहार के लॉ एंड ऑडर को लेकर 13 अक्टूबर को रालोसपा के धरने पर कहा कि इस धरने को मेरा समर्थन रहेगा, पर मैं शामिल नहीं होउंगा.

किसके साथ गठबंधन उनकी पार्टी का होगा, उन्होंने अभी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.उन्होंने कहा कि समय आने पर सबकुछ हो जाएगा.अरुण कुमार पीएम मोदी की तारीफ़ तो कर रहे हैं लेकिन नीटीश कुमार को ज्यादा तरजीह दिए जाने को लेकर बेहद नाराज हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.