मोतिहारी के गल्ला व्यवसायी से 50 लाख रंगदारी की मांग, केरला का है मोबाइल नंबर
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ हो चुके हैं. पुलिस और सरकार का डर उन्हें बिलकुल नहीं है. खगड़िया में एक थानेदार की हत्या के बाद मोतिहारी से एक व्यापारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग किये जाने की खबर आ गई है. मोतिहारी संवाददाता पंकज के अनुसार अपराधियों ने व्यापारी के मोबाइल फोन पर फोन कर 24 घंटे के अन्दर 50 लाख रंगदारी की मांग की है. अभीतक पुलिस ने इस सम्बन्ध में कोई मामला दर्ज नहीं किया है .लेकिन जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जिस मोबाइल से व्यापारी से रंगदारी की मांग की गई है, वह नंबर केरल का है. यानी रंगदारी मांगने के लिए जिस फोन का इस्तेमाल किया गया है, उसका सिम कार्ड केरला का है.
पुलिस के अनुसार अरेराज के गल्ला व्यवसायी मनोज कुमार से यह रंगदारी की मांग की गई है. रंगदारी रूद्र सेना के नाम पर की गई है. रंगदारी मांगने वाले ने आज दो बजे तक 50 लाख की व्यवस्था कर लेने का आदेश व्यापारी को दिया है. अपराधियों ने कहा है कि दो बजे उनका कोई आदमी यह पैसा लेने के लिए पहुंचेगा. मोतिहारी पुलिस का कहना है कि मोतिहारी में रूद्र सेना नाम का कोई संगठन या अपराधिक गिरोह का रिकॉर्ड नहीं है उसके पास. पुलिस इसे किसी की शरारत मन रही है. लेकिन फिर भी मामले को गंभीरता से ले रही है.
सिटी पोस्ट लाइव के संवाददाता पंकज के अनुसार व्यवसायी मनोज कुमार का परिवार इस धमकी से दहशत में है. उनका कहना है कि उन्होंने अरेराज पुलिस ओपी में धमकी की सूचना दे दी है. लेकिन अभीतक उन्हें कोई सुरक्षा नहीं दी गई है. पुलिस का कहना है कि व्यापारी की सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. अभीतक धमकी देनेवाले का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. अब पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि केरला के सिम कार्ड से कहाँ से यह फोन किया गया है.
Comments are closed.