सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मोतिहारी जिले से खबर सामने आई है जहां, नाइट कर्फ्यू के बावजूद ऑर्केस्ट्रा पर झूमते लोगों पर कार्यवाई करना पुलिस को इस कदर महंगा पड़ा कि लोगों पुलिस को खदेड़ कर भगा दिया. अब लोगों द्वरा पुलिस पर हमले वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. बता दें कि, यह घटना जिले के चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक की है.
जहां देर रात रमेश दास के यहां जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें तेज ध्वनी में बज रहे डीजे को और नर्तकियों के डांस को पुलिस बन्द कराने गयी थी. जहां पुलिस को देख भागने के बजाए उल्टे लोग पुलिस के प्रति आक्रोशित हो गए और देखते ही देखते पुलिस पर स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया. लोग पुलिस और उनके गाड़ी के ऊपर कुर्सियां चलाकर खदेड़ने लगे. वहीं, उपद्रवियों के आक्रोश को देख पुलिस को वापस लौटना पड़ा.
हालांकि, इन सब के बीच इस वायरल विडियो को पुष्टि हमारा चैनल नहीं करता है. साथ ही पुलिस द्वरा इन उपद्रवियों पर क्या कार्यवाई होती है ये देखने वाली बात होगी. बता दें कि, इससे पहले भी नाईट कर्फ्यू का उल्लंघन किया जा चूका है. कई सारे शादी-विवाह का आयोजन किया गया, जिसके दौरान लोगों कोरोना गाइडलाइन्स की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी.
Comments are closed.