सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में एक बार फिर से बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है. दरअसल, मुज़फ्फरपुर जिले के लीची बगान से दर्जन से भी अधिक मृत कौएं पाए गए हैं. जिसके बाद से ही बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है. वहीं इसकी सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल, इसकी जानकारी पशुपालन विभाग को दे दी गयी है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के करजा थाने के रेपुरा गांव में किसान सत्येंद्र सिंह ने बताया कि, लीची के बाग में रोज सुबह बड़ी तादाद में कौवे आते हैं. लेकिन मंगलवार की सुबह सत्येंद्र को अचानक कुछ बदलाव महसूस हुआ. कहा कि, जब वे बाग में पहुंचे तो देखा कि कई कौवे जमीन पर छटपटाते हुए गिर रहे थे और देखते ही देखते उनकी मौत हो रही थी.
इसकी सूचना पशुपालन अधिकारी सुनील कुमार को दी गयी. जिसके बाद सुनील कुमार का कहना है कि, उनकी तें इसकी जांच में जुट गयी है और इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि, आखिरकार कौवों की मौत किस वजह से हुई है.