City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना से फिर 4200 से ज्यादा मौत, 24 घंटे में 2.59 लाख नए केस दर्ज.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) से होने वाली मौतों की संख्या फिर से बढ़ी है और 4209 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.इस दौरान देशभर में 2 लाख 59 हजार 269 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए.यानी संक्रमण की रफ़्तार लॉकडाउन की वजह से कम हुई तो जरुर है लेकिन मौतों में कोई कमी नहीं आई है. वर्ल्डोमीटर के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4209 मरीजों की मौत (Coronavirus Death) हुई है. इससे पहले गुरुवार (20 मई) को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 3874 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. वहीं 19 मई को देशभर में 4529 लोगों की मौत हुई थी, जो महामारी की शुरुआत से सबसे ज्यादा संख्या है.

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में एक बार फिर कमी हुई है और पिछले 24 घंटे में देशभर में 2 लाख 59 हजार 269 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि इससे पहले गुरुवार (20 मई) को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 2 लाख 76 हजार 261 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, बुधवार (19 मई) को देशभर में 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 2 लाख 67 हजार 334 नए मामले सामने आए थे.लेकिन जिस तरह सेमौतों में कोई कमी नहीं आ रही है इसका मतलब साफ़ है कि लॉकडाउन की वजह से संक्रमण थमा है.लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद इसके फिर से तेजी से बढ़ने की संभावना है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.