City Post Live
NEWS 24x7

केरल में फंसे थे बिहार के 400 से अधिक मजदूर तेजस्वी की पहल पर मिला राशन

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

केरल में फंसे थे बिहार के 400 से अधिक मजदूर तेजस्वी की पहल पर मिला राशन

सिटी पोस्ट लाइवः देशव्यापी लाॅकडाउन की वजह से बिहार के कई लोग दूसरे प्रदेशों में फंसे हैं जिनकी दिक्कत यह है कि उनके पास खाने-पीने का इंतजाम नहीं है। नौकरी जा चुकी है और कुछ के पास तो रहने का इंतजाम भी नहीं है। ऐसे लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश लगातार हो रही है। बिहार से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मोर्चा संभाल रखा है। उनकी पहल पर केरल में फंसे बिहार के 400 मजदूरों तक राहत पहुंची है।

केरल के कई शहरों में फंसे 400 बिहारी मजदूरों को फंसे होने की सूचना तेजस्वी यादव को मिली. जिसके बाद तेजस्वी ने केरल के सीएम पिनरई विजयन और त्रिवेंद्रम के सांसद शशि थरूर से संपर्क किया. तेजस्वी ने दोनों से मजदूरों को राशन मुहैया कराने की अपील की. इसकी सूचना मिलने के बाद स्थानीय सांसद और केरल के पर्यटन मंत्री काड़कमपैली सुंदरन ने मजदूरों से मिलने पहुंचे. यही नहीं मंत्री ने रहने की व्यवस्था की और सभी के लिए राशन की व्यवस्था की है.

सुंदरम ने तेजस्वी के ट्वीट को रिप्लाई करते हुए लिखा है कि मैंने सभी से मुलाकात की है. उनकी समस्याओं को जाना है. रहने खाने और दवा की व्यवस्था कर दी गई है. केरल आए सभी मजदूर हमारे गेस्ट हैं. इसके बाद तेजस्वी ने सुंदरम को धन्यवाद दिया.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.