City Post Live
NEWS 24x7

डेंगू के डंक से फिर कराह रहा पटना, पीएमसीएच में भर्ती हुए 300 से ज्यादा मरीज

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

डेंगू के डंक से फिर कराह रहा पटना, पीएमसीएच में भर्ती हुए 300 से ज्यादा मरीज

सिटी पोस्ट लाइवः जानलेवा डेंगू के डंक से पटना एक बार फिर कराह रहा है। डेंगू ने दस्तक दी है और लगातार कई लोग इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं। पटना के पीएमसीएच में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 300 के पार जा पहुंची है। पटना समेत बाकि के अन्य जिलों में भी डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढोतरी हो रही है. हालांकि, डॉक्‍टरों की मानें तो इस बार डेंगू जानलेवा नहीं है.डॉक्टरों का कहना है कि इस बार डेंगू के मरीज दवा से ही स्वस्थ हो रहे हैं. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सभी अस्पतालों में प्लेटलेट्स की व्यवस्था करा दी गई है.

आंकड़ों की मानें तो इस सीजन में अब तक राज्य में मरीजों की संख्या 400 पार पहुंच गई है. पटना के पीएमसीएच स्थित माइक्रोबायोलॉजी विभाग में पिछले तीन दिनों से रोजाना 30 से 35 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है.पीेएमसीएच के माइक्रोबायोल़ॉजी विभाग के चिकित्सक डॉक्टर सच्चिदानंद कुमार ने लोगों से अपील की है कि अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें और मिट्टी तेल का छिड़काव कर मच्छर से बचने का प्रयास करें.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.