City Post Live
NEWS 24x7

बगहा में टीकाकरण के बाद 15 से ज्यादा बच्चे हुए बीमार, एक की मौत .

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : टीकाकरण (vaccination) के बाद 15 से अधिक बच्चे के बगहा में बीमार हो जाने से हडकंप मच गया है.खबर के अनुसार टीकाकरण से  एक बच्चे की गांव में ही मौत भी हो गई है जबकि 17 बच्चों को बगहा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को नियमित टीकाकरण के दौरान बगहा दो प्रखंड के मैनाहा गांव में एएनएम ने बच्चों का टीकाकरण किया था. इसके थोड़ी देर बाद से ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने की खबर आने लगी. इस बीच बच्चों के बीमार होने की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आ गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराए गए बच्चों का इलाज चल रहा है.

बच्चे कैसे बीमार हुए और टीकाकरण में कोई चूक तो नहीं हुई, जांच की जा रही है. बीमार बच्चे की मां कविता देवी ने बताया कि शुक्रवार को गांव में एएनएम ने बच्चों को टीका लगाया उसके बाद से ही अचानक उन बच्चों की तबीयत खराब हो गई. इस दौरान थोड़ी देर में ही एक बच्चे की मौत हो गई. उसके बाद हम लोगों ने आनन-फानन में अपने बच्चों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया है.

बगहा दो स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राजेश सिंह ने बताया कि नियमित टीकाकरण के दौरान उन लोगों को एएनएम की ओर से टीकाकरण किया गया है. किस परिस्थिति में तबीयत खराब हुई है इसकी जांच की जा रही है. साथ ही टीकाकरण के दौरान कोई लापरवाही तो नहीं बरती गई है, इसकी भी जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती बच्चों की स्थिति फिलहाल ठीक है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.