City Post Live
NEWS 24x7

अब और हैप्पी होगी महिलाओं की यात्रा, भारतीय रेल ने सुविधाओं में की है बढ़ोत्तरी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

अब और हैप्पी होगी महिलाओं की जर्नी, भारतीय रेल ने सुविधाओं में की है बढ़ोत्तरी

सिटी पोस्ट लाइवः यात्रा के लिए रेल का विकल्प चुनने वाले महिलाओं के लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे ने उनकी जर्नी को और ‘हैप्पी’ बना दिया है. दरअसल भारतीय रेल ने महिलाओं की सुविधाएं बढ़ा दी है जिसकी वजह ट्रेन में उनकी यात्रा और सुखद होगी.  रेलवे बोर्ड के नये निर्देशों के मुताबिक, महिला कोटे के तहत एसी-3 में आरक्षित सीटों की संख्या बढ़ा कर छह कर दी गयी है.

 

नये निर्देशों के मुताबिक राजधानी, दूरंतो, गरीब रथ जैसी पूर्णतरू वातानुकूलित ट्रेनों के एसी-3 में अब छह सीटें आरक्षित होंगी. इन ट्रेनों में पहले चार सीटें ही आरक्षित होती थीं. इस संबंध में सभी जोनल रेलवे को निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं. वर्तमान में मेल-एक्सप्रेस ट्रनों की स्लीपर श्रेणी और गरीब रथ ट्रेनों में छह बर्थ महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, चाहे वह अकेली हों या महिला समूह में. वहीं, सभी ट्रेनों में स्लीपर श्रेणी में सभी कोचों में छह लोअर बर्थ के साथ-साथ एसी-2 और एसी-3 में तीन लोअर बर्थ वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र की महिला यात्रियों और गर्भवती महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. बहरहाल रेलवे ने महिलाओं को सुविधाओं की यह सौगात देकर नये साल से पहले उन्हें हैप्पी जर्नी वाला हैप्पी गिफ्ट जरूर दे दिया है.

यह भी पढ़ें – इलेक्शन अपडेट छात्रसंघ चुनावः वोटिंग के दौरान आपस में भिड़े एबीवीपी और लेफ्ट छात्र संगठन के छात्र

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.