सिटी पोस्ट लाइव :झारखंड में 18 से 22 सितंबर तक मानसून सत्र बुलाया गया है। सत्र को लेकर विधानसभा में तैयारियां लगभग पूरी हो चली है। कोरोना संकट को लेकर जारी WHO की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
सत्र में व्यवस्था की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने बताया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए माननीय सदस्यों का सीटिंग अरेंजमेंट डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए की गई है। इसको लेकर अलग से भी विधानसभा में चेयर और माइक की व्यवस्था की गई है। साथ ही सैनिटाइजिंग और स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था सत्र के दौरान रहेगी।
आलमगीर आलम ने बताया कि सत्र के पहले दिन संसदीय परंपरा के अनुसार नए विधायकों का शपथ ग्रहण और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि के बाद सत्र स्थगित की जाएगी। वही विधानसभा सत्र के वर्किंग डे में तारांकित, प्रश्न काल और वाद-विवाद चलाई जाएगी।
Comments are closed.