अगले 24 घंटे में बिहार-यूपी के इन जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी
सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे बिहार और उत्तर प्रदेश के उत्तर-पूर्व हिस्सों में ‘भारी से बहुत ज्यादा भारी’ बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, 12 और 13 जुलाई को यहां भारी बारिश हो सकती है. अगले 24 घंटे में उत्तर बिहार में तेज बारिश होने का अनुमान है. वहीं पश्चिम बंगाल एंड सिक्किम, असम एंड मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम एंड त्रिपुरा में अगले 2 दिनों में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा अगले 4 दिनों में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में ‘भारी से बहुत ज्यादा भारी’ हो सकती है.
मानसून की शुरुआत इस साल कमजोर हुई थी लेकिन अब इसने पूरी तरह रफ्तार पकड़ ली है. भारतीय मौसम विभाग के DGM केजे रमेश ने बताया है कि जुलाई में भी मानसून मजबूत बना रहेगा. उन्होंने कहा कि 11 जुलाई तक कुल मिलाकर देखें को मानसून की बारिश सामान्य से सिर्फ 12 फीसदी कम है. रमेश ने कहा कि पिछले 10 दिनों में मानसून में काफी अच्छा सुधार हुआ है. इससे टोटल मानसून डेफेसिट में भी कमी आई है. उनके मुताबिक, यूपी, बगाल और पू्र्वोत्तर भारत में अगले हफ्ते काफी बारिश होगी. रमेश ने कहा, 17 जुलाई से बंगाल की खाड़ी पर दबाव बढ़ेगा. इससे मध्य भारत में दोबारा बारिश हो सकती है.
इलाके के हिसाब से देखें तो प्रायद्वीपीय भारत, देश के पश्चिमी तटीय इलाकों में बारिश जारी रहेगी. पिछले 10 दिनों में ओडिशा से गुजरात, समूचा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में अच्छी खासी बारिश हुई थी. बारिश का यह ट्रेंड उत्तर भारत की तरफ मुड़ गया है. मौसम विभाग ने यह भी कहा कि मध्य भारत में जितनी बारिश हुई है आने वाले समय में उससे ज्यादा बारिश होगी.
Comments are closed.