City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के 27 जिलों में पहुंचा मानसून, अगले 48 घंटे तक पूरे राज्य में होगी बारिश.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

 

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में रविवार की रात से  मानसून ने दस्तक दे दी है. राजधानी पटना समेत 27 जिलों में मानसून ने दस्तक दे दी है. रविवार की शाम से ही बिहार के कई जिलों में आसमान में बदल उमड़ रहे हैं. कई जगहों से  झमाझम बारिश (Heavy Rain) की खबर भी आ रही है. दक्षिणी पश्चिमी मानसून शनिवार को ही बिहार में प्रवेश कर गया था जिसके बाद रविवार को इसने बिहार के विभिन्न हिस्सों के 27 जिलों में अपनी धमाकेदार एंट्री की.

बिहार के पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, रोहतास, भभुआ औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल समेत कई जिलों में हल्की और तेज बारिश हुई. इन जिलों में मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पूरे बिहार को कवर करने के बाद मानसून यूपी में प्रवेश करेगा. बिहार में आमतौर पर देखा जाता है कि मॉनसून की एंट्री लेट होती है लेकिन इस बार मानसून ने समय से पहले दस्तक दी है.

पटना में पिछले साल मानसून की पहली बारिश 22 जून को हुई थी. लेकिन इस बार मानसून ने पिछले साल की तुलना में 10 दिन पहले ही अपनी जबरदस्त दस्तक दे दी है. मौसम विभाग का मानना है कि अगले 24 से 48 घंटे बिहार में मानसून का असर रहेगा.कई इलाकों में जबरदस्त बारिश होगी. बारिश के कारण बिहार के लोगों को भीषण गर्मी और उमस से भी राहत मिली है. किसानों के चेहरे पर भी समय से आए मानसून ने खुशियां लौटा दी है.किसान खेती बारी के काम में जुट गए हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.