City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के सिवान-गोपालगंज जिले की बॉर्डर सील कर ड्रोन से हो रही निगरानी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार के सिवान-गोपालगंज जिले की बॉर्डर सील कर ड्रोन से हो रही निगरानी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है.अबतक 64 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.राहत की बात ये है कि शनिवार के बाद कोई नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार हर रोज 500 से ज्यादा सैम्पल की जांच हो रही है. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज सिवान में पाए गए हैं. अबतक यहाँ 29 केस सामने आ चुके हैं.

सीवान में कोरोना वायरस के 29 मामले सामने आने के बाद से ही गोपालगंज जिला प्रशासन में हाई अलर्ट मोड़ में है.सीवान से सटे सभी इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.पुरे ईलाके की ड्रोन से निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही यूपी की सीमा को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है. यह नाकाबंदी इस कदर की गयी है की कोई परिंदा भी पर न मार सके.

डीएम अरशद अजीज ने खुद सीवान से सटे गोपालगंज सदर अनुमंडल के सभी प्रखंडों के तहत आने वाले गांवों और सील किये गए इलाके का निरीक्षण किया. हथुआ अनुमंडल के सभी इलाकों का निरीक्षण किया गया. यूपी और सीवान की सीमा से सटे इलाकों में सभी एंट्री प्वाइंट पर बांस से बैरिकेडिंग कर दी गई है, जिससे लोग गाड़ी तो दूर पैदल भी गोपालगंज की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकते.डीएम ने एनएच-85 होकर सीवान जाने वाले रास्ते का जायजा लिया. वहां भी बांस से इस हाईवे को बंद कर दिया गया है. डीएम अरशद अजीज के मुताबिक, उन्होंने बैकुंठपुर, बरौली, मांझा के साथ-साथ हथुआ के कटेया, विजयीपुर, भोरे प्रखंडों के सभी रास्ते को बंद कर दिया गया है, जिसके जरिये सीवान और यूपी से आवागमन हो सकता था.

डीएम ने जिले के सभी पंचायतों में बनाये गए आइसोलेशन सेंटरों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को सख्ती से लोगों की निगरानी करने का निर्देश दिया. गोपालगंज में अभी तक तीन कोरोना के पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें सभी मरीजों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा सभी तीनों मरीजों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. इसके बावजूद सभी लोगों को सदर अस्पताल और पटना में आइसोलेशन में रखा गया है. जिले में करीब 1200 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जो विदेश और दूसरे प्रदेशों से आये हुए है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.