‘नोटबंदी का स्टंट कर पीएम मोदी ने छिनी युवाओं की नौकरी, अब मोदी की चौकीदारी वाली नौकरी जाएगी’
सिटी पोस्ट लाइवः बेरोजगारी भगाओ आरक्षण बढ़ाओ यात्रा को लेकर पूरे बिहार में घूम रहे बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमलावर हैं। उन्होनंे नोटबंदी को स्टंट बताया है और कहा है कि युवाओं की नौकरी छिनने वाले की नौकरी जाएगी। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि-‘मोदी जी ने युवाओं को 2 करोड़ सलाना नौकरी देने का वादा किया था लेकिन यहां तो उन्होंने नोटबंदी का स्टंट कर उल्टा नौकरियां हीं छिन ली। अब मोदी जी की भारी भरकम चैकीदारी वाली नौकरी छिननी है।’ आपको बता दें कि कि राजद नेता तेजस्वी यादव बेरोजगारी भगाओ, आरक्षण बढ़ाओ यात्रा पर निकले हैं और दलित तथा अति पिछड़ों के लिए 90 फीसदी आरक्षण की मांग कर रहे हैं इस यात्रा के दौरान वे दरभंगा पहुंचे हैं और वहां एक जनसभा को भी संबोधित किया है।
मोदी जी ने युवाओं को 2 करोड़ सालाना नौकरी देने का वादा किया था लेकिन यहाँ तो उन्होंने नोटबंदी का स्टंट कर उल्टा नौकरियाँ ही छिन ली। अब मोदी जी की भारी भरकम चौकीदारी वाली नौकरी छिननी है।#बेरोजगारी_हटाओ_आरक्षण_बढ़ाओ यात्रा के दौरान दरभंगा जनसभा की तस्वीरें pic.twitter.com/Bwpe5YgPPQ
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 8, 2019
आपको बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी आरक्षण को लेकर एक ट्वीट किया है और केन्द्र सरकार पर हमला बोला है। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए हाल में लागू दस प्रतिशत आरक्षण की कड़ी निंदा की है. उन्होंने अपने ट्वीट में इस नये आरक्षण को एससी, एसटी और ओबीसी के संवैधानिक अधिकारों पर घातक हमला करार दिया है.
Comments are closed.