सिटीपोस्टलाईव: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व भारती विश्वविद्यालय के 49वें कॉन्वोकेशन में शामिल होने के लिए आज पश्चिम बंगाल पहुँच गये हैं. मोदी यहाँ यूनिवर्सिटी के छात्रों को सम्भोधित करेंगे, इसके साथ ही शेख हसीना के साथ भारत और बांग्लादेश के सांस्कृतिक संबंधों के प्रतीक ‘बांग्लादेश भवन’ का उद्घाटन भी करेंगे. मोदी के आगमन को लेकर पुरे बोलपुर उपसंभाग में स्थित शांतिनिकेतन में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह विश्वविद्यालय का पहला दौरा है.
इस समारोह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के एन त्रिपाठी एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल होंगी. कुलपति के मुताबिक पिछले चार दशकों में पहली बार राज्य का कोई मुख्यमंत्री दीक्षांत समारोह में शामिल होगा. बांग्लादेश भवन में रवींद्रनाथ ठाकुर की साहित्यिक रचनाओं के अलावा बांग्लादेश मुक्ति संग्राम और उसमें भारत की भूमिका से जुड़ी किताबें एवं तस्वीरें प्रदर्शित की जाएंगी.
यह भी पढ़ें – नीतीश ने कहा-सेक्यूलर होने का दावा करने वालों से पूछें , मुसलमानों के लिए क्या किया ?
Comments are closed.