सिटी पोस्ट लाइव : केंद्र सरकार ने देश के लोगों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है.आसमान छूती महंगाई और तेल यानी पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि के बीच केंद्र सरकार (Modi Government) ने तेल की कीमतों में कटौती कर दिया है. केंद्र सरकार (Central Government) ने पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel Price) पर उत्पाद शुल्क घटा दिया है जिससे पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 10 रुपए सस्ता हो गया. केंद्र की इस घोषणा के बाद बिहार के लोगों को भी लगभग डबल फ़ायदा होगा. इस घोषणा के साथ ही बिहार में पेट्रोल-डीज़ल की कीमत 5-10 रूपये प्रति लीटर से भी अधिक घटेंगे.
मोदी सरकार के बाद नीतीश कुमार की सरकार ने भी बिहार में आम लोगों को दिवाली का तोहफा देने की तैयारी कर ली है. नीतीश सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर वैट घटाने का फैसला लिया है. इससे पेट्रोल पर 1 रुपया 30 पैसा और डीजल पर 1 रुपया 90 पैसे और सस्ता हो जाएगा. केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल पर 5 रुपया और डीजल पर 10 रुपये की कटौती कर दी थी. दोनों राहतों के बाद बिहार के लोगों को पेट्रोल पर 6.30 रुपया और डीजल 11.90 रुपया सस्ता मिलेगा.
बिहार में गुरुवार यानी आज से ही डीज़ल के मूल्य में 11.90 रूपये की कमी हो जायेगी. कुल मिलाकर कहें तो बिहार के लोगों को डबल फ़ायदा होगा. सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी पेट्रोल-डीज़ल के दाम में ज़्यादा कमी होने की जानकारी दी है. दरअसल अभी तक राज्य सरकार पेट्रोल और डीज़ल पर अच्छा खासा टैक्स वसूलती थी. केंद्र सरकार जितने दाम पर बिहार भेजती है उस पर बिहार सरकार वैट लगाती है. दोनों सरकारों के फैसले से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी साथ ही अन्य लोगों को भी इसका ज़्यादा फ़ायदा होगा.
Comments are closed.