आदर्श आचार संहिता पूर्ण रूप से खत्म : उपायुक्त
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय ने बताया कि एक नवंबर से पूरे झारखण्ड में चुनाव आदर्श आचार संहिता प्रभावी थी, जो कि मतगणना समाप्ति के उपरांत गुरूवार से तत्काल प्रभाव से समाप्त हो गया। उपायुक्त गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने बताया कि देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर, सारठ व देवघर विधानसभा क्षेत्र में मतदान पूरी तरह से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। इसके लिए सभी अधिकारी, सुरक्षा कर्मी, मतदान/मतगणना कर्मी एवं शहरवासी बधाई के पात्र हैं। सभी के सहयोग से ही निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न कराना संभव हो सका।
Comments are closed.