सिटी पोस्ट लाइव : बिहार प्रदेश कांग्रेस के लिए आज का दिन बहुत अहम् है.संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव की चल रही कवायद के बीच आज सुबह 9 बजे पार्टी के सांसद और विधायक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात करेंगे. इस मीटिंग को बिहार कांग्रेस में बड़े फेरबदल के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. गौरतलब है कि पार्टी को तोड़ने की चल रही मुहीम से चिंतित राहुल गांधी ने सभी विधायकों को दिल्ली तलब किया है. कांग्रेस आलाकमान ने करीब 36 लोगों को दिल्ली तलब किया है, जिसमें मदन मोहन झा, मीरा कुमार और तारिक अनवर जैसे बड़े नेता भी शामिल हैं.
बिहार में कांग्रेस (Bihar Congress) विधायकों की टूट को लेकर चल रही तमाम अटकलों के बीच पार्टी के सभी 19 विधायक अपने प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) और विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा के नेतृत्व में दिल्ली पहुंच चुके हैं. कांग्रेसी नेता इसे एक औपचारिक मुलाकात बता रहे हैं. उनके अनुसार इसका बिहार की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों से कोई मतलब नहीं है, लेकिन पार्टी के अंदर खाने में यह बात जोरों से चर्चा में है कि राहुल गांधी विधायक और सांसदों के साथ ही विधान पार्षदों से प्रदेश कांग्रेस में बदलाव के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सलाह मशवरा करने वाले हैं.
इस बैठक में पार्टी में टूट की चल रही कवायद के बारे में कांग्रेस आलाकमान जानकारी लेना चाहता है. राहुल गांधी विधायकों से आमने सामने बैठकर हकीकत से रूबरू होना चाहते हैं. संगठन में बदलाव को लेकर भी राहुल गांधी नेताओं का पक्ष जानने की कोशिश करेंगे. पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बैठक में बिहार कांग्रेस के मौजूदा कार्यकारी अध्यक्षों में से किसी को भी नहीं बुलाया गया है.दिल्ली रवाना होने से पहले कांग्रेस के बिहार अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बताया कि बैठक राहुल गांधी के साथ होनी है, यह बात तो तय है, लेकिन इसका एजेंडा निर्धारित नहीं है. उन्होंने कहा कि बैठक में किस बात पर चर्चा होगी, इसकी जानकारी बैठक की शुरुआत के समय ही पता चलेगी.
प्रदेश अध्यक्ष madan मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और उसे तोड़ने की बात और इस तरह के दावे केवल जदयू के नेताओं द्वारा उड़ाई गई कोरी अफवाह है.लेकिन सच्चाई यहीं है कि बिहार में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व बदलने और विधायकों के टूट की लगातार मिल रही खबरों के बीच पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पहली बार हस्तक्षेप किया है. पार्टी ने इन नेताओं के अलावा सांसद और सीनियर नेताओं को भी राहुल गांधी ने दिल्ली बुलाया है, जिसमें मीरा कुमार, निखिल कुमार, तारिक अनवर सरीखे कांग्रेस के सीनियर नेता भी शामिल हैं.
Comments are closed.