City Post Live
NEWS 24x7

कुशेश्वरस्थान से विधायक शशिभूषण हजारी को बाढ़ पीड़ितों ने बनाया बंधक.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में बाढ़ और कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है.अबतक 70 लाख से ज्यादा आबादी बाढ़ से प्रभावित हो चुकी है.बिहार के लोग एक साथ दो आपदाओं का सामना कर रहे हैं. लोगों में नेताओं को लेकर भी गुस्सा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पंचायत के कटवार घाट में स्थानीय विधायक शशिभूषण हजारी को वहां की जनता ने कई तक घंटो बंधक बना कर रखा.

जनता की तरफ से हांथो में पोस्टर बैनर लेकर घूसखोर और निक्कमा विधायक वापस जाओ के नारे लगाए जा रहे थे. इससे कुछ दिन पहले भी विधायक शशिभूषण हजारी को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था. आक्रोशित लोगों का कहना था कि पिछले 10 साल से उस क्षेत्र के विधायक रहने के बाद भी शशिभूषण हजारी ने कोई काम नहीं किया है. लोग विधायक से उनके कामकाज का हिसाब मांग रहे थे.

गौरतलब है कि बिहार में आने वाले दिनों में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. चुनाव को देखते हुए नेताओं की तरफ से क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है. बाढ़ और कोरोना से ट्रस्ट जनता का आक्रोश का उन्हें सामना करना पड़ रहा है.विधायक चाहे सत्ताधारी दल कहों या फिर विपक्ष के उन्हें जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है.काफी मशक्कत के बाद पुलिस के हस्तक्षेप से विधायक  शशिभूषण हजारी को मुक्त करवाया गया.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.