City Post Live
NEWS 24x7

दिल्ली हाट में दिखा मिथिला के कलाकारों का जलवा, पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

दिल्ली हाट में दिखा मिथिला के कलाकारों का जलवा, पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र

सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली के आईएनए स्थित दिल्ली हाट पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहता हैं। यहां पर देश के विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों की संस्कृति को बहुत ही खूबसूरती के साथ परोसा गया है। यहां पर हस्त कला,पेंटिंग और तमाम प्रदेशों के व्यंजनो के अलग अलग स्टॉल लगाएं गए हैं। कहना गलत नहीं होगा की कला एवं व्यंजन के माध्यम से यहां पर भारत के अलग-अलग प्रदेशों के संस्कृति को परोसा गया है। इस हाट के फूड स्टॉल से लेकर कपड़े, बैग और पेंटिंग के स्टॉल भी लगाये गए हैं। यहां पर आप तरह -तरह के हस्त कला से सज्जित वस्त्र खरीद सकते हैं, तो वहीं अगर आप खाने के शौकीन हैं तो आप तरह-तरह के व्यंजन का भी लुप्त उठा सकतें हैं। वैसे इस तरह के स्टाल तो आम तौर पर कई आयोजनों में देखने को मिल जाएगा लेकिन इस हाट में जो सबसे गौर करने की बात है यहां पर लगे मिथिला पेंटिंग की स्टॉल।

मिथिला पेंटिंग जिसे मधुबनी पेंटिंग के नाम से भी जाना जाता है, ये पेंटिंग दुनिया भर के चित्र प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है। लेकिन दिल्ली हाट में मिथिला पेंटिंग के कलाकारों ने ज़बरदस्त धूम मचा रखा है। दिल्ली हाट में प्रवेश करते ही मिथिला पेंटिंग का स्टॉल आप को अपनी ओर आकर्षित करेगा। इतना ही नहीं आप जैसे-जैसे आगे बढ़ेंगे आपको हर दूसरा स्टॉल मिथिला पेंटिंग का ही मिलेगा। दिल्ली हाट के इस मेले में सबसे ज्यादा स्टॉल मिथिला पेंटिंग की है।यहां के स्टॉल पर उपस्थित कलाकारों ने सिटी पोस्ट संवदाता से बात करते हुए कहा कि इतना संख्या में मधुबनी पेंटिंग का स्टॉल होने के बावजूद भी यहा पर आ रहें लोगो की पहली पसंद मधुबनी पेंटिंग है। इसके साथ ही मेले में बिहार से आए एक आगंतुक ने बताया कि दिल्ली हाट जैसे जगह पर मिथिला पेंटिंग के इतनी संख्या में स्टॉल होना बिहार विशेष तौर पर मिथिला के लोगो के लिए गर्व की बात है। ये कोई पहला मौका नहीं है जब मिथिला के कलाकारों ने अपना लोहा मनवाया हो इस से पहले भी गंदगी के लिए बदनमा मधुबनी रेलवे स्टेशन को दिन रात मेहनत कर अपने पेटिंग से सजाया था, जिसके बाद इस स्टेशन को भारत के दूसरे सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन का अवार्ड मिला था।

नई दिल्ली से आशुतोष झा की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.